India's First Chemo Dolls by Swapnil Saundarya

 Thanks a ton Respected Girija Sharma Mam, Clinical Specialist of Oncology and Nursing Superintendent ( U.P GOVERNMENT SERVICES )  and very dear Shreya Sharma ( B.Sc Nursing Student ) for sharing your wonderful and insightful views and opinions about our first Indian Chemo Dolls ( SWAPNIL SAUNDARYA CHEMO DOLLS )










मेरा नाम श्रेया शर्मा ( Shreya Sharma )  है और मैं B.Sc Nursing द्वितीय वर्ष की छात्रा हूँ ..मैंने कर्क रोग अर्थात कैंसर ( Cancer ) के बारे में बहुत से आलेख पढ़ें हैं साथ ही मेरी शिक्षा में भी इस रोग के बारे में विस्तृत  अध्ययन शामिल है....जैसा कि हम सब जानते हैं कि कैंसर एक जानलेवा बिमारी है ..इसके उपचार हेतु डॉक्टर्स कीमोथेरेपी ( chemotherapy ) का प्रयोग करते हैं जिसके अंतर्गत कीमोथेरेपी  ड्रग्स आते हैं जो मरीज़ों को कैंसर में राहत तो देते हैं पर इनके अनेकों दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं जैसे कि भूख न लगना, थकान होना आदि ......कीमोथेरेपी ( chemotherapy )  के कारण बालों का झड़ना एक ऐसा  साइड इफ़ेक्ट है जो सबसे अधिक दिखाई देता है जिसे मेडिकल  टर्मिनोलॉजी  में एलोपेशिया ( alopecia ) कहते हैं....यह भी देखने को मिलता है कि कैंसर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक होता है जैसे ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर आदि ..बालों का झड़ना किसी भी महिला को भीतर से झकझोर कर रख देता है ..उनमें उनके व्यक्तित्व को लेकर हीन भावना का समावेश होने लगता है जो उनके आत्मविश्वास को तोड़ कर रख देता है...वे समाज में उठना -बैठना व लोगों से मिलना -जुलना तक बंद कर देतीं हैं..लेकिन भारत की पहली स्वप्निल सौंदर्य कीमो डॉल्स ( India's first Chemo Dolls : Swapnil Saundarya )  इसी उद्देश्य को ध्यान में रख कर बनाई गई  हैं कि वे कैंसर पीड़ितों को साहस प्रदान करें...इन डॉल्स के माध्यम से निश्चित तौर पर उन्हें भावनात्मक स्तर पर मजबूती मिलेगी व उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा... ये  डॉल्स ( Swapnil Saundarya Chemo Dolls ) कैंसर पीड़ित बच्चों को इस बिमारी से लड़ने का बल भी प्रदान करेंगी....इन डॉल्स के हाथों से जुड़ी रंग बिरंगी हैट यह संदेश देती है कि अभी ज़िंदगी खत्म नहीं हुई है बल्कि उन्हें खुद पर गर्व होना चाहिये कि उन्होंने इतनी बड़ी जंग पर जीत हासिल की ...  एक नर्सिंग स्टूडेंट होने के तौर पर मैं स्वप्निल सौंदर्य कीमो डॉल्स ( Swapnil Saundarya Chemo Dolls ) के कॉन्सेप्ट को सलाम करती हूँ........ये डॉल्स अगर कैंसर पीड़ितों के बीच रहेंगी  तो उनके बीच सकारात्मकता फैलाएंगी और उन्हें अपनी ज़िंदगी पूरे जोश और उमंग के साथ जीने का हौसला प्रदान करेंगी......ये डॉल्स ( Swapnil Saundarya Chemo Dolls ) उन तमाम कैंसर पीड़ितों के लिए टोकन ऑफ रिस्पेक्ट है जो इस बिमारी का अपने साहस के बल पर ड्ट कर सामना कर रहे  हैं..
आभार

- श्रेया शर्मा ( Shreya Sharma )
B.Sc Nursing

II  YEAR STUDENT

*********



We are unable to find appropriate words to properly express the immense feeling of gratitude and would love to say a sincere thanks to everyone involved in noticing our efforts and for giving the story of our Chemo Dolls ( India's First Chemo Dolls ) a place in their renowned magazines and News Channels . 

Thanks again and take care,

Warm Regards


'Swapnil Saundarya Label' is proud to present its exclusive range of chemo dolls which can help in conveying the psychosocial effects of treatment to cancer patients . We have created Swapnil Saundarya Chemo Dolls with an extremely rare condition where they do not have hair , they went through all their cancer treatments with their chemo, radiation and surgery . These Chemo Doll with the ' Fighting Spirit ' help to affirm and support the struggles of cancer patients. These dolls are designed to encourage Cancer patients who have to go through chemo therapy and will likely lose their hair. Swapnil Saundarya Chemo Dolls are dolls for children as well as for adults in treatments for cancer.

Doll Designer Swapnil has been very busy making chemo dolls which are simply beautiful and bald ! each with their own removable colorful hat adjoining with the doll's hand representing the power to fight against the terrible disease Cancer . These dolls are dedicated to all of them battling this awful disease. 

Help us meet our goal of placing  Swapnil Saundarya Chemo Dolls in the arms of all cancer patients who need a hug and to put big smiles on their faces .You can nominate any child with cancer who needs a new best friend Doll and we will ship his or her new doll with our love and care from Swapnil Saundarya Label.


We hope our dolls have the magic to make their own best friends feel super brave and courageous. 


our mission is to provide emotional support to children and adults in treatment for cancer and other serious illnesses through our chemo dolls  and Artistic Cards ( COMING SOON ! )

Swapnil Saundarya Label manufactured their first Chemo doll in 2017, but instead of placing them on sale for profit, distributed them to various NGOs.























ब्यूटिफुल व बोल्ड  कीमो डॉल्स 
( Beautiful and Bald :: Swapnil Saundarya Chemo Dolls )


कर्क रोग अर्थात कैंसर ( Cancer ) का नाम ही किसी व्यक्ति को भयभीत करने के लिए काफी है.मृत्यु का पर्याय बन चुके इस रोग को आरंभिक अवस्था में आसानी से ठीक किया जा सकता है . कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में ही निदान ( Diagnosis ) होना पीड़ित के उपचार के लिए बेहद आवश्यक  है और इसके लिए हमें इस रोग के विविध लक्षणों की पर्याप्त जानकारी होना अति आवश्यक है. कैंसर का इलाज एक जटिल प्रक्रिया है जो पीड़ित व्यक्ति को न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी झकझोर कर रख देता है. कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरपि ( ChemoTherapy ) एक आवश्यक प्रक्रिया है जिसके कई दुष्प्रभाव भी होते हैं. यदि आप किसी कैंसर पीड़ित की असल ज़िंदगी में झाँक कर देखें तो आप पाएंगे कि हमारे समाज में ऐसे कितने की तकलीफदेह उदाहरण  हैं जिनमें कैंसर के कारण कितनी ही महिलाओं को उनके परिवार वालों ने धैर्य व मानवता की कमी के चलते तिल -तिल कर मरने के लिए छोड़ दिया. कितने ही कैंसर पीड़ित सही राय व इलाज के अभाव में व कितनों को ही आर्थिक तंगी के चलते अपनी ज़िंदगी से हाथ धोना पड़ा. ये अनुभव विचलित करते हैं. इनके अतिरिक्त कई ऐसे भी उदाहरण  हैं जहाँ कैंसर पीड़ितों ने अतुल्नीय साहस व दृढ़्ता का परिचय  देते हुए कैंसर जैसे रोग का सामना किया व कैंसर से अपनी लड़ाई को पूर्ण आत्मशक्ति से जीता.कई महिलाओं से बातचीत द्वारा ये बात सामने आई की कीमोथेरेपि के कई दुष्प्रभावों में से एक, बालों का पूर्णतया झड़ जाना , महिलाओं को सबसे अधिक झकझोर कर रख देता है. अचानक उनके सौंदर्य में इज़ाफा करने वाले उनके शारीरिक अलंकारों को स्वयं से अलग होते देख वे विचलित हो उठती हैं. ऐसे में शारीरिक व मानसिक तकलीफ से कहीं ज्यादा वे भावनात्मक स्तर पर टूटती जाती हैं.यह एक बेहद दर्दनाक अनुभव है. ऐसे में हम व हमारे समाज का यह कर्त्तव्य बनता है कि हम ऐसे कठिन समय में इनकी शारीरिक,मानसिक तकलीफ को समझने के साथ इनकी भावनात्मक तकलीफ पर भी गौर फरमायें व इनका हौसला बढ़ाएं . कैंसर जैसे जटिल रोग से लड़ने वाले उन साहसी लोगों के जज़्बे को सलाम देते हुए व उनसे प्रेरित होते हुए डिज़ाइनर लाइफस्टाइल उत्पादों की निर्माता फर्म स्वप्निल सौंदर्य लेबल (#SwapnilSaundaryaLabel ) ने अभी हाल ही में कीमो डॉल्स (#DesiChemoDolls) का निर्माण किया. परंपरागत डॉल्स से अलग कीमो डॉल्स में आपको हर उस सशक्त कैंसर पीड़ित की छवि व झलक दिखेगी जिन्होंने कैंसर जैसी भयानक बिमारी का सामना पूर्ण साहस के साथ किया .


इस पर कंपनी के ओनर ऋषभ शुक्ला (Owner Rishabh Shukla ) ने कीमो डॉल्स के बारे में बताते हुए कहा,  "ज़िंदगी व मौत ईश्वर के हाथ  में है पर कैंसर जैसी बिमारी से लड़ने के इनके जज़्बे को सलाम देती स्वप्निल सौंदर्य कीमो डॉल्स निश्चित रुप से सभी के होठों पे मुस्कान बिखेरने की क्षमता रखती हैं. धागे से बनाई गईं ये डॉल्स बाल रहित हैं व इनके भाव दृढ़ हैं.एक मरीज़ की वेशभूषा धारण करें ये डॉल्स  कैंसर पीड़ितों की मजबूत मन:  स्थिति व कैंसर से लड़ने के साहस की परिचायक है."


कँपनी की चीफ डिज़ाइनर व सह-ओनर  स्वप्निल शुक्ला ( Chief Designer and co-owner Swapnil Shukla ) ने कीमो डॉल्स के निर्माण के पीछे की फिलॉस्फी के बारे में जानकारी देते हुए कहा ,  "इंसान की किस्मत उसकी तकदीर उसके अपने हाथों में होती है. कीमो डॉल्स के हाथ से जुड़ी है एक खूबसूरत रंग बिरंगी हैट जो उनके आत्मविश्वास को दर्शाती है. आत्मविश्वास ही उनके सिर का ताज है. यह आत्मविश्वास ही है जो उन्हें खूबसूरती प्रदान करता है जो  विषम परिस्थितियों में झंझाओं के बीच खड़े रहने का हौसला देता है. हाथ की हथेली से जुड़ी ये रंग बिरंगी हैट को आप कीमो डॉल्स के सिर पर  सुसज्जित कर सकते हैं. यह प्रक्रिया कीमो डॉल्स के संदेश को पूर्ण करता है कि आत्मविश्वास के बल पर आप कैंसर ही नहीं ज़िंदगी की बड़ी से बड़ी जंग लड़ सकते हैं और उसे जीत भी सकते हैं. बस आप में लड़्ने का जज़्बा व हिम्मत खत्म नहीं होनी चाहिये .निरंतर लड़्ते रहने व संघर्ष करते रहने का यह साहस आपको अग्निशिखा की भाँति सदैव प्रकाशित करता रहेगा."

स्वप्निल सौंदर्य कीमो डॉल्स ( Swapnil Saundarya Chemo Dolls ) उन तमाम कैंसर पीड़ितों को सलाम करती हैं जो पूर्ण साहस व आत्मशक्ति के साथ कैंसर ( Cancer ) जैसे जटिल रोग से लड़ते हैं, संघर्ष करते हैं व उस पर जीत हासिल करते हैं.

*****************

कीमो डॉल, क्या है इसके पीछे की कहानी, आप भी सुनें





Etv Bharat UP
Published on Jul 8, 2018

कानपुर। कैंसर जो एक जानलेवा बीमारी है यही नहीं इस बीमारी से पीड़ित के परिवार पूरे परिवार को दुख झेलना पड़ता है। कोई कैंसर से जंग जीत जाता है तो कोई हार जाता है। जिंदगी और मौत की इस जंग में अपनी मां को आंखों के सामने जान गंवाते देख एक भाई बहन ने कैंसर पीड़ितों की दोस्त एक कीमो डॉल बनाई है। कैंसर से जूझ रहे मरीजों की हिम्मत बढ़ाने के लिए भाई बहन की जोड़ी ने देश की पहली कीमो डॉल बनाई है।



***********




Media coverage of Swapnil Saundarya Chemo Dolls by Mr Anurag Agrawal , Bureau Chief,  India Voice News || Green Virus Studios


*************



MiCircles

कैंसर के मरीजों की दोस्त कीमो डॉल, देती है जिंदगी का हौसला
July 8, 2018 by MiCircles Team


Read Now : 

****************





कैंसर मरीजों को जीना सिखाएगी कीमो-डॉल
Last Updated : Jul 08, 2018 04:49 PM IST



Read Now : 


*******************









कीमो डॉल, क्या है इसके पीछे की कहानी, आप भी सुनें
Published 08-Jul-2018 17:19 IST



Read Now : 




***********


कैंसर के मरीजों की दोस्त, देश की पहली कीमो डॉल

India's First Chemo Dolls



कैंसर एक ऐसा रोग है जो किसी भी मरीज को अंदर तक हिलाकर रख देता है.. आम आदमी हो या कोई सेलेब्रिटी सभी इसकी चपेट में आ चुके है, किसी ने ज़िन्दगी की यह जंग जीत ली और कोई हार गया. लेकिन ऐसे मरीजो के लिए कानपुर की भाई-बहन की जोड़ी ने देश की पहली कीमो डॉल बनायीं है|












A Tale of  Chemo Dolls.. by Power Code ~ a leading youth magazine










Many Thanks to Mr Mayank Awasthi for capturing this 'Behind the Scenes' Video so smartly and beautifully .





A VERY SPECIAL THANKS TO MR NISHANT TRIPATHI ( GREEN VIRUS STUDIOS ) FOR THE EXCELLENT EDITING & SPECIAL EFFECTS.

We can’t think of anyone more vibrant and full of energy to do this task than you .


About Nishant Tripathi (Creative Head / Director / Writer)





Nishant spent his childhood studying programing languages and traveling back and forth between different cultures of India, he created programs and softwares for various causes and contests, wining numerous national/international awards and honors at an early age (awarded at cofas international computer olympiad 2002, awarded 3rd global level web designing SAARC youth festival 2002, awarded as the ‘changemaker’ pravah 2002, awarded 1st state level Comfest AD buzz 2003). He studied ‘Visual Communication Design’  at ‘Srishti School Of Art Design And Technology’in the south of India and film & Animation at ‘Whistling Woods International’, Mumbai. Alongside his studies ‘Nishant’ created audio visuals (animated and live action) for corporates and NGOs around the country and directed his diploma short film “Bejinxed”(2009/Animated), which bagged three prestigious awards (best animated short film - 24 fps awards - 2009, Best student film - 11th Mumbai international film festival - 2010, Best animated Indian film - Pune international film festival - 2010) and landed him a spot as the creative director in a live action short film ‘Make me think’, which won the Kodak film school competition - 2009. His art school project/film, “The last trip”, gained a lot of popularity and was exhibited in an art exposition in Bangalore. Later he shifted to Mumbai and shot for numerous brands like Century Ply, Credit Agricola, Azure, TATA, Reliance and Ferris wheel pvt ltd. In 2014 Nishant joined ‘Irada’ (NGO/Film production) as the creative director and directed a documentary on the uncontrolled usage of pesticides in India and its adverse consequences. Recently he produced ‘No Exit’/’Shuruaat ka interval’ which was released by PVR nationwide and animated a critically acclaimed sequence for the film ‘Sulemani keeda’.

Apart from all these achievements he has organised several workshops on Film Making , writing and direction.

The Independent Film Maker and the Proud Owner of GREEN VIRUS STUDIOS, Nishant is currently busy shooting his forthcoming venture.



*********************

Feeling Blessed with Respected Anurag Agrawal Sir 


*************


 Thanks Dr Akanchha Awasthi for  all your help and cooperation...











Dr Akanchha Awasthi is working as Asst. Professor in the department of Home Science at Saraswati Mahila Mahavidyala . She has specialization in Women and child development and is well versed in the art of garment manufacturing . She has a keen interest in writing and has penned down several journals and research papers. She is the pen behind Diary of Dr Akanchha , a permanent section published regularly on Swapnil Saundarya ezine, which is an Indian Lifestyle magazine published bi monthly.




Little Angel Prathamesh !!!! Love you 



Thanks dear Jayant Awasthi for capturing the best 'Behind the Scenes' !!!!!!







Swapnil Saundarya Label is a designer lifestyle products manufacturing firm from India . It is a place that offers a complete lifestyle solution.The lifestyle products designed and developed at Swapnil Saundarya Label are not only captivating but a true expression of your style .'Swapnil Saundarya Label' is great at having unusual aesthetic design sensibility which is reflected in our products ranging from Jewellery, Accessories, Primitive Dolls, Key rings, Car accessories, Interior Products ,KnickKnacks,Paintings to Lifestyle Books.

 For Buying Guide and Help , please refer to our website






************************

Comments