फै़शन व लाइफस्टाइल






फै़शन व लाइफस्टाइल 









This appeared in Swapnil Saundarya e-zine  vol- 01, issue 05, mar- april 2014

धोती सलवार इन ट्रेंड :

इंडियन धोती अब लेटेस्ट फ़ैशन में शुमार हो गई हैं . यदि आप को इंडियन लुक पसंद है और आप सूट - सलवार या चूड़ीदार पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो अपने आउटफिट्स में धोती सलवार शामिल कर सकती है . धोती सलवार पुराने समय की इंडियन धोती का ही मॉडर्न कांसेप्ट है . ये रेडीमेड है और इसे बाँधने की जरुरत भी नहीं होती है. आज के लेटेस्ट ट्रेंड के डिज़ाइन्स के  अनुसार इसमे लाइट फैब्रिक लायका व साटन यूज़ किया जाता है . यही वजह है कि इसे कैरी करना बहुत ईज़ी है. इसके साथ आप शॉर्ट कुर्ती डिज़ाइन करवा सकती हैं. पठानी सूट भी इस पर खूब फबता है. शार्ट कुर्ती में हाई नेक या कॉलर नेक बनवा सकते हैं. इस तरह की मैचिंग द्वारा आपका लुक लगेगा बिल्कुल परफेक्ट और आप दिखेंगी भीड़ से जुदा.

धोती सलवार में आप प्लेन या प्रिंटेड आप्शन अपना सकती हैं. यदि धोती प्लेन पहन रही हैं तो उसके साथ कुर्ती प्रिंटेड या एम्ब्रॉयडरी वाली पहनें. इससे धोती सलवार का लुक उभर कर आएगा. इसी प्रकार प्लेन कुर्ती के साथ प्रिंटेड धोती की मैचिंग करें.

धोती सलवार फ्री स्टाइल है और जो गर्ल्स फ्री स्टाइल या बोल्ड लुक चाहती हैं वे इसे कैरी कर सकती हैं. धोती सलवार आपके व्यक्तित्व में चार- चाँद लगाने में बेहद मददगार साबित हो सकता है. इसके अलावा धोती सलवार सूट के साथ बीडस ज्वेलरी धारण करें. धोती सलवार आप के व्यक्तित्व को और अधिक निखारे , इसके लिए हील्स के बजाए फ्लैट स्लीपर कैरी करें. पैरों में आप मोटी एंकलेट्स भी धारण कर सकती हैं. अगर वेस्टर्न व थोड़ा डिफरेंट लुक चाहती हैं तो आप धोती सलवार के साथ टी- शर्ट ट्राय कर सकती हैं.

**************************************************************************************************


This appeared in Swapnil Saundarya e-zine  Vol- 01, Issue- 04 ,  2014


फ्रिली फै़शन :

इस सीज़न में यदि आप चाहती हैं  यंग व ट्रेंडी लुक तो रफल्ड टॉप यानी फ्रिली टॉप हैं आपके लिए राइट च्वाइस. फै़शन के साथ चलना चाहती हैं तो इन्हें अपने वॉर्डरोब में जरुर शामिल करें.

 - रफल्ड टॉप जींस के साथ स्टाइलिश लगते हैं.

- फार्मल लुक के लिए फ्रिली या रफल्ड शर्ट को पेंसिल स्कर्ट या हाई वेस्ट ट्राउज़र के साथ धारण करें.

- ध्यान रखें कि टॉप या बॉटम में से किसी एक में ही फ्रिली एलीमेंट हो. बहुत ज़्यादा फ्रिल लाउड लगता है.

- अगर ड्रेस रफल्ड न पहनना चाहें तो फ्रिली पर्स सिलेक्ट करें . ये आपके व्यक्तित्व में चार- चाँद लगाते हैं.

- फ्रिली टॉप को और भी अधिक स्टाइलिश लुक देने के लिए हाई हील स्टिलेटोज़ पहनना न भूलें.



*******************************************************************************************


This appeared in Swapnil Saundarya e-zine  vol- 01, issue -03, nov - dec 2013


फैशन एसेंशियल्स

लोगों को कहते सुना है कि खूबसूरती खुदा की इनायत है पर कुछ कोशिशें  जब बंदों ने की तो यही खूबसूरती इबादत बन गई . चाहतें , हसरतें, जुस्तजू और आरज़ू ...मेरे लिए तो बस तू ही तू ..तू ही तू .

स्वप्निल सौंदर्य ई-ज़ीन के माध्यम से  हम जानेंगे उन  फैशन एसेंशियल्स के बारे में , जो आपको फैशन की दौड़ में  हरदम रखेंगी सबसे आगे और हर कोई आपसे कहेगा कि ..दिलकशीं है आपकी हरएक अदा.

1- स्टाइलिश हैंड बैग्स

2- 2-3 ब्लैक ड्रेसेस

3- स्टोल्स एंड स्कार्फ

4- स्मार्ट वॉच

5- सन्ग्लासेस

6- परफ़्यूम्स - डियोज़

7- लिप ग्लॉस/ लिप बाम

8- स्मार्ट क्लच

9- वेट एंड ड्राई टिस्यू वाइप्स

10- ट्रेंडी एक्सेसरीज़

11- पेंसिल हील सैंड्ल्स

12- फ्लैट चप्पल्स

13- कलर्ड कॉन्टेक्ट लेंसेस

14- हेयर ब्रश

15- ब्लैक लेगिंग्स

16- मेकअप किट

17- क्लींज़र, टोनर, सनस्क्रीन एंड मॉइश्चराइज़र 







************************************************************************************************************************************************************************************




This appeared in Swapnil Saundarya e-zine vol 01, issue -02, aud 2013



दाबहार फै़शन ट्रेंड्स की यदि बात की जाए तो इवनिंग गाउन का क्रेज महिलाओं के बीच देखते ही बनता है . फार्मल इवनिंग के लिए इवनिंग गाउन एलीगेंट और ग्लैमरस लगता है और ये फै़शन जगत का आल टाइम फेव्रेट भी है . आइए इसी संदर्भ में जानते हैं इवनिंग गाउन से संबंधित कुछ खास बातें :


* गाउन सेलक्ट करते समय ध्यान रखें कि वो अच्छी फिटिंग का हो .

* बेहतर होगा कि आप सिंगल कलर गाउन का सिलेक्शन करें इससे आपको स्लिमर लुक मिलेगा और आपकी हाइट भी ज्यादा नज़र आएगी.

* पिंक, मरुन और ब्लू कलर का सिलेक्शन करें . ब्लैक और व्हाइट गाउन क्लासिक लुक देते हैं.

* आजकल वन शोल्डर गाउन डिमांड में हैं. अगर आपके शोल्डर टोन्ड हैं तो वन शोल्डर गाउन का सिलेक्शन करें.

* गाउन को राइट एक्सेसरीज़ के साथ कंबाइन करें. फुटवियर सलेक्शन ध्यान से करें, क्योंकि इससे गाउन को कंपलीट लुक मिलता है.

* गाउन के साथ एम्बेलिश्ड क्लच का कॉम्बिनेशन खूबसूरत लगता है.

* गाउन के साथ हाई हील्स पहनें, इससे आपकी पर्सनैलिटी इम्प्रेसिव लगेगी .





************************************************************************************************************************************************************************************

This appeared in Swapnil Saundarya e-zine  vol-01, issue-01, June- July 2013


फैशन टिप्स :

* यदि आपका वजन अधिक है तो गहरे रंग के कपड़ों का चुनाव करें . हल्के रंग के कपड़ों में मोटापा अधिक नज़र आता है.

* कपड़ों के लिए जॉर्जेट , शिफॉन व क्रेप आदि पतले फैब्रिक का चयन करें. लाइक्रा, नेट, आरगेंजा आदि मोटापे को और उभारते हैं.

* अधिक हील के फुटवियर पहनें, इससे आप कम मोटी लगेंगी.

* भारी काम वाली ड्रेस न खरीदें. यदि ड्रेस हैवी है तो ज्वेलरी हल्की रखें.

* बेहद तंग कपड़े बॉडी कर्व को उभारते हैं. हिप व टमी से परिधान को थोड़ा खुला रखें.

* यदि आप स्लिम हैं तो हल्के रंग के कपड़ों का चुनाव करें.









- स्वप्निल शुक्ला









copyright©2012-Present Swapnil Shukla.All rights reserved

No part of this publication may be reproduced , stored in a  retrieval system or transmitted , in any form or by any means, electronic, mechanical, photocopying, recording or otherwise, without the prior permission of the copyright owner. 

Copyright infringement is never intended, if I published some of your work, and you feel I didn't credited properly, or you want me to remove it, please let me know and I'll do it immediately.





Comments