Swapnil Saundarya Chemo Dolls by Swapnil & Rishabh Shukla | Dainik Bhaskar


Thank you Dainik Bhaskar for the astonishing coverage.....we are so humbled by the generosity of everyone involved to bring our endeavour into light .............

Urs Truly,
Swapnil and Rishabh Shukla
Owners
Swapnil Saundarya Label





 मां को कैंसर से जिंदगी की जंग हारते देख भाई-बहन ने बनाई 'कीमो डॉल', ये है खासियत


2017 से अब तक दोनों 200 मरीजों को ऐसी डॉल दे चुके हैं। यह बिल्कुल फ्री है।


Originally Published on | 

कानपुर के एक भाई-बहन की जोड़ी ने 'कीमो डॉल' बनाई है। इसका मकसद कैंसर से जूझ रहे लोगों को मोटिवेट करना है। दरअसल, ऋषभ और स्वपनिल ने अपनी आंखों के सामने कैंसर पीड़ित मां को जिंदगी से जंग हारते देखा था। उन्होंने कीमो थेरेपी के दौरान मां के दर्द को बेहद करीब से महसूस किया है। 'कीमो डॉल' बनाने के पीछे यही उनकी प्रेरणा है। 2017 से अब तक दोनों 200 मरीजों को ऐसी डॉल दे चुके हैं। यह बिल्कुल फ्री है।

माउथ कैंसर की वजह से हुई थी मां की मौत...

- शहर के पनकी इलाके में रहने वाले सतीश चंद्र शुक्ल बैंक से रिटायर्ड हैं। परिवार में बड़ी बेटी स्वपनिल और बेटे ऋषभ के साथ रहते हैं। स्वप्निल ने दिल्ली से ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया है। वहीं, ऋषभ ने भी दिल्ली से इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है।

- मां, मीरा की माउथ कैंसर से मौत हो गई थी। स्वपनिल और ऋषभ बताते हैं, 'जब उनकी कीमो थेरेपी हुई थी, तो उनके बाल झड़ गए थे। वो काफी असहज महसूस करने लगी थीं।उनकी हालत देख हमें बहुत बुरा लगता था। 2011 में वो हमें छोड़कर चली गईं, तब हम काफी छोटे थे।'

- 'तभी हमने सोच लिया था कि कुछ ऐसा करना चाहिए, जो कैंसर पीड़ितों का आत्मविश्वास बढ़ा सके। ऐसी क्रिएटिव चीज बनाएं, जो उनका बेस्ट फ्रेंड हो। जो उन्हें अकेला फील न होने दे और बेस्ट फ्रेंड की तरह हमेशा उनके साथ रहे।'


इस डॉल में क्या खास?

- 'हमने जो डॉल बनाई है उसके सिर पर बाल नहीं है। लेकिन फिर भी उसका चेहरा बेहद खूबसूरत है। चेहरे पर आत्मविश्वास की झलक है। ये हैंड क्राफ्टेड है। इसके हाथ में एक रंग-बिरंगी कैप है, जो कॉन्फिडेंस को रिप्रजेंट करती है।'

- स्वपनिल ने बताया, एनजीओ के माध्यम से हम महाराष्ट्र, पुणे और मुंबई में ये कीमो डॉल पंहुचा चुके हैं। देश के सभी राज्यों में इसे पहुंचाने का टारगेट है। अगर कोई पेशेंट हमसे कॉन्टैक्ट करता है, तो उसे भी यह डॉल प्रोवाइड कराई जाती है। ब्यूटी लेवल पर ये डॉल डिजाइन की गई है, लेकिन हमारा मकसद इसका कमर्शियल परपस से यूज करना नहीं है। ये बिल्कुल फ्री में लोगों को दी जाती है।












Comments

Popular Posts